संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 10 Aug 2023 12:45 AM IST
रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के जानकीखेड़ा मजरे बन्नावां रामकिशोर (60) का बुधवार को उसके शराबी बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बेटे ने फावड़े से पिता पर हमला कर दिया। हमले में रामकिशोर की नाक कट गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया। परिजनों ने एंबुलेंस से रामकिशोर को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी बेटे देशराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
झाड़ियों में मिला युवक का शव
फोटो संख्या 3
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलिकमऊ ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। उसकी मौत कैसे हुई इसकी वजह सामने नहीं आ सकी। थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह सामने आएगी।