लालगंज (रायबरेली)। शादी कराने के लिए एक युवती को 20 हजार में रुपये में बेच दिया गया। लालगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को सहयोगी महिला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बीती सात अगस्त को दोपहर करीब 11.30 बजे लापता हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू की।
जांच में पता चला कि लापता युवती का पड़ोसी गांव हाजी का पुरवा मजरे बहाई गांव की रहने वाली मालती के घर आना जाना था। इस पर पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि आरोपी महिला उसकी बेटी को बहलाकर अपने साथ लेकर बाल्हेश्वर मंदिर ले गई थी, जहां से उसे गाजियाबाद ले जाया गया। आशंका के आधार पर लालगंज पुलिस ने मालती से पूछताछ की तो उसके मोबाइल पर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि बुलंदशहर के डिवाई अकबरपुर निवासी कृपाल सिंह से उसकी दोस्ती थी। आरोपी ने युवती से शादी कराने की शर्त पर उसे रुपये देने का वादा किया था।
बताया कि उसने युवती को आरोपी के हाथों 20 हजार रुपये बेच दिया। पुलिस ने कृपाल और मालती को डलमऊ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि कृपाल के पास से 14 हजार और मालती के पास से 4120 रुपये बरामद हुए।