संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 01 Nov 2023 12:36 AM IST
रायबरेली। शहर के आचार्य द्विवेदी नगर स्थित लियो कान्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन के एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी। इससे छात्र के कान में चोट आ गई। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज जांच कर रही है।
यह घटना इंदिरानगर के रहने वाले आठ वर्षीय छात्र के साथ सोमवार को हुई। परिजनों के मुताबिक कक्षा में किसी बात से नाराज शिक्षक ने छात्र को पीट दिया। इस मारपीट से छात्र के कान से पानी बहने लगा। घर पहुंचकर बच्चे ने परिजनों को बताया। उसके पिता ने प्रबंधक से शिक्षक की शिकायत लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। सदर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पिता की तहरीर पर स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह और शिक्षक शिवाकांत के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।