राही (भदोखर)। गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो और बोलेरो में सोमवार सुबह क्षेत्र के मुशीगंज-डलमऊ मार्ग पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई। दोनों वाहनों पर सवार नौ लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा सुलखियापुर गांव के निकट सुबह करीब नौ बजे हुुआ। ऑटो पर सवार लोग गंगा स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे। बोलेरो पर सवार लोग गंगा स्नान करने डलमऊ जा रहे थे। सुलखियापुर के निकट दोनों वाहनों में सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार बृजेश मिश्रा (45) निवासी पूरे धरई माफी मुशीगंज जनपद अमेठी की मौत हो गई।
ऑटो चालक कुलदीप (32) निवासी दरिगापुर, राजेश्वरी (35), सुभाष (35) निवासी गोरा बाजार, अर्धल (65) खुर्दगसेठा गौरीगंज, बसंत (65), भांवती (40) निवासी गौरीगंज, अमेठी और रामशंकर (48) बेहटा खुर्द जनपद अमेठी घायल हो गए।
बोलेरो पर सवार सुषमा (17) निवासी पूरे भरोसे फुरसतगंज और कुसमा (30) निवासी पूरे रूसा का पुरवा मोहनगंज सराय जायस जनपद अमेठी घायल हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो के साथ उसका चालक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।