रायबरेली। सिंचाई विभाग की अनदेखी से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के साथ मंगलवार को श्रमदान से पुरवा ब्रांच की सफाई शुरू कर दी। इस दौरान किसानों ने सिंचाई विभाग के अफसरों पर जमकर भड़ास निकाली। भाकियू ने नहर की सफाई के लिए कई बार अफसरों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने करीब चार किलोमीटर का झाड़-झंखाड़ साफ किया।

भाकियू के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव की अगुवाई में नहर की सफाई का काम शुरू किया गया। सुबह से शुरू सफाई शाम तक चली। महासचिव ने बताया कि सिंचाई विभाग के अफसर बेलगाम हो गए हैं। धान की रोपाई का समय चल रहा है, लेकिन नहर की सफाई न होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है।

किसानों ने बताया कि इस नहर का करीब 30 किलोमीटर हिस्सा डलमऊ तहसील क्षेत्र में आता है। कई साल से इसकी सफाई नहीं कराई गई। इस नहर से करीब 50 हजार किसान सिंचाई करते हैं। सफाई अभियान लगातार चलेगा। इसमें भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ किसान बढ़चढ़ कर योगदान कर रहे हैं। महासचिव ने बताया कि करीब 15 लोग प्रतिदिन सफाई अभियान में हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर सुशील यादव, रमेश कुमार, संजय यादव, अजय सिंह, अमरेंद्र यादव, रामपाल, संतराम, अमित यादव आदि मौजूद रहे। सिंचाई विभाग के नोडल अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों द्वारा नहर की सफाई की जानकारी नहीं है। संबंधित सिंचाई खंड को नहर सफाई के लिए लिखापढ़ी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *