संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 05 Dec 2023 12:21 AM IST
डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात कोयले की भट्ठी में श्रमिक संदिग्ध हालात में झुलस गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पत्नी ने कोतवाली में घटना की जानकारी दी है।
सुरजूपुर गांव निवासी सुनीता देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पति औसान (35) महुआहार ग्राम स्थित पप्पू सोनकर की कोयला भट्ठी में मजदूरी करता था। रविवार की देर रात भट्ठी में काम करते समय अचानक आग से झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर भट्टी संचालक सरयू प्रसाद सोनकर से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि मृतक घटना के दिन मजदूरी करने नहीं आया था। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।