संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 09 Aug 2023 12:18 AM IST

आवास में मिला शव, लंबे समय से थे बीमार

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रेलवे में तैनात इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सरकारी आवास पर इंजीनियर मृत मिले। पुलिस की मानें तो वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। हार्ट अटैक की आशंका है, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी।

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की लालबाग कॉलोनी, राजरूप नगर निवासी शशिभूषण पांडेय (47) रायबरेली रेलवे स्टेेशन पर चार साल से इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह अकेले रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में रहते थे जबकि उनका परिवार प्रयागराज में रहता है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक आवास का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य रेलवे कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद थानेदार संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि शशि भूषण बिस्तर पर मृत पड़े हैं। साथी रेलवे कर्मियों की मदद से पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। भाई रविभूषण पांडेय समेत अन्य परिजन यहां पहुंच गए। थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि शशिभूषण पांडेय काफी समय से बीमार थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *