संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 24 Aug 2023 12:40 AM IST

पांच माह पहले ससुराल से मायके आकर प्रेमी संग चली गई थी अवंतिका

संवाद न्यूज एजेंसी

नसीराबाद (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने विवाहिता के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुुए घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे दुर्गा सिंह मजरे कुंवरमऊ की रहने वाली अवंतिका उर्फ लवली की शादी छह वर्ष पहले डीह थाना क्षेत्र के पूरे लोकई गांव में हुई थी। शादी के बाद उसे बेटी शिखा (चार) हुई। पांच माह पहले अवंतिका बेटी शिखा के साथ मायके पूरे दुर्गा गांव आ गई। इसी दौरान उसका प्रेमी विवाहिता को भगा ले गया।

सुबह प्रेमी लवली को लेकर सीएचसी पहुंचा और चिकित्सकों को बताया कि उसे सर्प ने डस लिया है। इस दौरान चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। विवाहिता की मां मीरा देवी और पिता राजललन का आरोप है कि गांव का रहने वाला युवक अपने पिता के सहयोग से उसकी बेटी को भगा ले गया था। नसीराबाद थाने में प्रेमी मुकेश, उसके पिता नकछेद के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन उसकी बेटी की खोजबीन करना जरूरी नहीं समझा। पुलिस की लापरवाही का नतीजा रहा कि मुकेश गांंव आकर उसकी बेटी के साथ रह रहा था। प्रेमी ने ही उसकी बेटी की हत्या की है। घटना की सूचना पर सलोन के नायब तहसीलदार सफीउद्दीन सीएचसी पहुंचे और शव का पंचनामा कराया। सीएचसी के डॉ. मोहित सिंह ने बताया कि महिला का शव अकड़ चुका था। ऐसा लग रहा था कि महिला की मौत पांच-छह घंटे पहले हो चुकी थी। थानाध्यक्ष रामलखन पटेल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *