लखनऊ। बिजनौर इलाके में किसान विपिन चंद की हत्या उसके छोटे भाई सचिन ने ही की थी। मृतक के पिता ने बिजनौर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया है।
30 अप्रैल की शाम विपिन का शव गांव में एक नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला था। अभी तक की छानबीन में पता चला है कि सचिन ने संपत्ति के लालच में वारदात अंजाम दी थी।
बिजनौर के माती गांव निवासी विपिन चंद (38) अपनी पत्नी कमलेश और 11 वर्षीय बेटे अनुराग के साथ रहकर खेती किसानी करता था। मृतक के पिता दयाशंकर के अनुसार, 29 अप्रैल को छोटा बेटा सचिन बड़े भाई विपिन को खेत में पानी डालने की बात कहकर अपने साथ ले गया था।
दोपहर एक बजे सचिन घर आ गया, पर विपिन उसके साथ नहीं था। जब विपिन के बारे में सवाल किया तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। रात होने पर भी जब विपिन नहीं लौटा तो पिता ने फिर से सचिन से सवाल-जवाब किया।
इस पर सचिन गोलमोल जवाब देने लगा। शंका होने पर दयाशंकर ने गांव वालों की मदद से विपिन की तलाश शुरू की, पर कुछ पता नहीं चल सका। 30 अप्रैल की सुबह वह विपिन की गुमशुदगी दर्ज कराने बिजनौर थाने पहुंचे तो पुलिस ने विपिन की फोटो लाकर देने की बात कही।
इस पर दयाशंकर घर लौटा आए। कुछ ही देर के बाद उनको इस बात का पता चला कि गांव के पास बने नाले में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा है। दयाशंकर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नाले में पड़ा शव विपिन का है।
पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को दयाशंकर यादव ने छोटे बेटे सचिन के खिलाफ बड़े बेटे विपिन की हत्या करने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया है।
अभी तक की गई पूछताछ में इस बात का पता चला है कि सचिन ने संपत्ति के लालच में आकर विपिन की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था।