Contract employee shot, injured

रायबरेली के ऊंचाहार सीएचसी में बुधवार को गोली लगने से घायल संविदा कर्मी व मौजूद अन्य लोग। -संवा

अधिकारियों से मिलने जाते वक्त कबीर चौराहे के पास वारदात, पीठ में लगी गोली

चीख पुकार पर आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक से फरार हो गए दो हमलावर

बिजली उपकेंद्र रोहनिया में तैनात है संविदा कर्मी

संवाद न्यूज एजेंसी

ऊंचाहार (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबीर चौराहे के पास बुधवार को बाइक सवार दो युवकों ने बिजली उपकेंद्र में तैनात एक संविदा कर्मचारी को गोली मार दी। गोली उसके पीठ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे साथियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

ऊंचाहार नगर के ओवरब्रिज के पास पूरे मनी मजरे खोजनपुर गांव निवासी राहुल कुमार (25) पुत्र भोलानाथ रोहनिया बिजली उपकेंद्र में संविदा कर्मी है। बुधवार की शाम वह उपकेंद्र से सवैया तिराहा उपकेंद्र में अधिकारियों से मिलने जा रहा था, तभी चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली उसके दाहिनी ओर पीठ पर लगी।

वह घबराकर बाइक से उतरा और शोर मचाया। घटना के बाद हमलावर सवैया तिराहा की ओर भाग निकले। उसके साथियों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ दिन पहले युवक की कुछ लोगों से हुई मारपीट की रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है।

वहीं बीच सड़क पर हुए फायर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि झाड़ियों में फंसने से कर्मचारी को चोट आई है। फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है। उधर, सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पड़ताल कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *