लखनऊ। विहार-संस्कृत-सञ्जीवन-समाज-सर्वत्र संस्कृत की ओर से आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के तहत हिंदी भाषा संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। संस्कृत भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान दिया गया।
मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त शिवाकांत द्विवेदी मौजूद रहे। अनिल सिंह, डॉ. अनिल चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ. किरण प्रकाश, प्रो. विजय कर्ण, महेश मिश्र, डाॅ. रागिनी वर्मा, पिन्टू कुमार, डॉ. अंशु शुक्ला, उपासना भार्या, मनीषा बोदरा, नीलम खाशा, प्रदीप श्रीवास्तव, शिवम अवस्थी, डॉ. लीना चौहान, प्रेमलता, रामनाथ पाण्डेय, रामकृपाल, विजेन्द्र सिंह, मंजुलता चौहान को सम्मानित किया गया। आयोजक मुकेश ओझा ने बताया कि यह वे लोग हैं जो आधुनिक युग में संस्कृत भाषा के पोषक हैं।