संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 08 Oct 2023 12:15 AM IST
रायबरेली। बांदा-बहराइच हाईवे पर बछरावां क्षेत्र में शनिवार को बेकाबू ट्रक ने कोचिंग पढ़ने जा रहे दो भाइयों को रौंद दिया। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। छात्र की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
यह हादसा तिलेंडा गांव के पास हुआ। क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र के बेटे अर्पित (13) और प्रांशु (8) शनिवार सुबह साइकिल से कोचिंग पढ़ने इलाके के तिलेंडा गांव जा रहे थे। रास्ते में बांदा से मौरंग लेकर बहराइच जा रहे रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों की साइकिल में टक्कर मार दी।
इस हादसे में अर्पित साइकिल समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया। ट्रक के पहियों के चपेट में आने से कक्षा छह के छात्र अर्पित की मौत हो गई। प्रांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित ट्रक हाईवे के बगल में लगे मौरंग के ढेर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्रांशु को जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।