संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 29 Aug 2023 08:55 PM IST
सीतापुर। सड़क हादसों में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। थाना तंबौर क्षेत्र में कम्हरिया गांव के पास कठूरा निवासी राहुल (18) साइकिल से खेत देखने निकला था। अचानक वह ट्रक की चपेट में आकर कुचल गया। ट्रक चालक मौके से भाग गया। लोग उसे लेकर सीएचसी तंबौर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हालत खराब होने के चलते उसे सीएचसी लहरपुर लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कान में लीड लगाकर साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी ट्रक की चपेट में आ गया।
एसओ सुरेश पटेल ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। पिसावां क्षेत्र के नेरी मार्ग पर कोटरा मोड़ के पास मंगलवार को बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार महोली के नेरी निवासी कुलश्रेष्ठ शुक्ला (23) की मौके पर मौत हो गई। वहीं गांव का ही अभिषेक मिश्रा (22) घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसओ फूलचंद्र सरोज ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर हेलमेट नहीं मिला है।