संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 17 May 2023 12:02 AM IST
रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात अलग-अलग सड़क हादसों में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। इनमें से कोई तिलक समारोह तो कोई वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा था। इन मौतों से घरों में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और हादसों की वजह जानने का प्रयास किया।
पहली घटना रायबरेली-सलोन राजमार्ग पर बगहा नहर के पास घटी। सोमवार की रात बगहा गांव निवासी सतीश कुमार के भाई अजीत का तिलक था। कार्यक्रम में सतीश का भांजा सचिन (17) पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी बहादुरपुर अतरौली थाना ऊंचाहार आया था। कार्यक्रम समापन के बाद सतीश और सचिन जनवासे में कुर्सी और पलंग हटाने के लिए चले गए। देर रात करीब एक बजे सतीश और सचिन लघुशंका करने नहर की तरफ गए थे। इसी दौरान सलोन की तरफ से आ रहे डीजे वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सचिन को मृत घोषित कर दिया गया। सतीश का इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना सलोन-जगतपुर मार्ग पर रेवली गांव के निकट हुई। राघवराय का पुरवा निवासी चाचा गंगा प्रसाद (55) उसका भतीजा सोहन (27) बाइक से उतरहिया थाना जगतपुर शादी समारोह में गए हुए थे। रात करीब दो बजे घर लौटते समय ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सलोन ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंगा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। सोहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।