संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 29 Apr 2023 11:44 PM IST

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर जनता बाजार के निकट शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को पीटकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली।

लालगंज कस्बे के तिकोना पार्क मोहल्ला निवासी राजेश सोनी उर्फ गुड्डू की गंगागंज में सराफा की दुकान है। शाम को कस्बे से अपनी बाइक से अपनी दुकान गंगागंज जा रहा था। जनता बाजार के निकट सुनसान इलाके में पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। इसी बीच सामने से भी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आ धमके। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसको पीटना शुरू किया और उसकी बाइक की चाभी छीन ली। बदमाशों ने सराफा व्यवसाई की बाइक की डिग्गी खोलकर उसमें रखा करीब 35 ग्राम सोने के जेवरात, 400 ग्राम चांदी, 35000 नकदी और गले की 10 ग्राम की चेन लूटकर फतेहपुर की ओर फरार हो गए।

वारदात की सूचना पर सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल शिवशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। व्यापारी नेता विवेक शर्मा व बुलियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहित सोनी सहित अन्य व्यापारी नेता मौके पर पहुंचकर व्यापारी का हालचाल जाना। सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घटना की पड़ताल कराई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *