Fog stopped the speed

कोहरा छाया

रायबरेली। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी गहराने लगा है। मंगलवार सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने से हाईवे पर वाहन हेडलाइट जलाने के बाद भी रेंगते नजर आए। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छट तो गया, लेकिन सर्द हवा अपना अहसास कराती रही। सर्दी बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा।

मौसम का मिजाज बदलने से जिले में एक हफ्ते से लोगों को सुबह-शाम ठंड सताने लगी है। सर्दी के तेवर मंगलवार को एकाएक तल्ख हो गए। इसके साथ कोहरा भी छाने लगा है। दो-तीन दिन से घना कोहरा हो रहा है। सुबह लोग नींद से जागे तो चारों ओर घने कोहरे की चादर फैली नजर आई।

हालांकि शहरी क्षेत्र में धुंध कुछ हल्की रही, लेकिन शहर के बाहरी मार्गों पर कोहरे की चाहर छाने से दृश्यता शून्य रही। हाईवे पर हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंगते दिखाई दिए। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटने लगा। सुबह 10 बजे तक कोहरा साफ होने पर धूप निकली। मगर पांच किमी. प्रति घंटे की गति से चल रही सर्द हवा सिहरन का अहसास कराती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में कोहरा व सिहरन का असर बढ़ने के आसार हैं।

शटल ट्रेन एक से और उंचाहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से निरस्त

रायबरेली। कोहरे का असर बसों और ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। इसके चलते रेलवे ने उंचाहार एक्सप्रेस और शटल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन दो दिसंबर से 29 मार्च तक बंद रहेगा।

रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन को एक दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक बंद किया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनें मंगलवार को घंटों विलंब से संचालित हुईं। टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस पौने दो घंटा, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा और सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंचीं। इसके साथ नौचंदी एक्सप्रेस पौन घंटा, प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर एक घंटा की देरी से रायबरेली स्टेशन पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें विलंब से संचालित हुईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *