लखनऊ। चौक खंड में दस साल पहले बाबुओं-दलालों की जेब गरम करके बिजली बिल से एरियर गायब कराने वाले अब फंस रहे हैं। ऐसे लोगों को गायब कराए गए एरियर को अब भरना पड़ेगा। यूपी पावर कॉर्पोरेशन की स्पेशल ऑडिट टीम ने यह गोलमाल पकड़ा है। वहीं, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी अमीनाबाद, हुसैनगंज में स्पेशल ऑडिट होने जा रहा है।

ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर चौक खंड के उपभोक्ताओं के बिल में दस साल पुराना एरियर जोड़ा जा रहा है तो वे चौंक रहे हैं। ऐसे लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वे हर माह बिल जमा कर रहे हैं, तो उनके बिल में एरियर कैसे जोड़ दिया गया। एसडीओ, एक्सईएन को एरियर खत्म कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिए जा रहे हैं।

अमीनाबाद में दोबारा स्पेशल ऑडिट

कॉर्पोरेशन की टीम अमीनाबाद खंड में बिल में की गई हेराफेरी की स्पेशल जांच कर चुकी है। अमीनाबाद खंड के तत्कालीन बाबू मनीष गुप्ता सहित कई अभियंता एवं लेखाकार से रिकवरी के लिए रिपोर्ट भी प्रबंधन को भेजी गई थी। मगर, इस स्पेशल जांच पर सवाल उठे तो अमीनाबाद में फिर से स्पेशल ऑडिट होने जा रहा है। कुछ लोगों ने पूर्व में हुई जांच को लेकर सवाल उठाते हुए दोबारा स्पेशल ऑडिट कराने की मांग उठाई थी।

उठे सवाल : चौक खंड में महज 70 बिल के एरियर ही नहीं गायब हुए…और भी हैं ऐसे मामले

कॉर्पोरेशन की जिस टीम ने चौक में स्पेशल ऑडिट किया, उसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। कर्मचारी नेता छोटे लाल दीक्षित का आरोप है कि टीम ने स्पेशल ऑडिट के दौरान चौक मेें महज 70 उपभोक्ताओं के गलत तरीके से घटाए गए एरियर को बिल में जोड़ने की संस्तुति की है। जबकि चौक के पूर्व अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश के कार्यकाल के दौरान बाबुओं ने बड़े पैमाने पर एरियर गायब कर दिए गए थे। इसको अमर उजाला उजागर भी कर चुका है।

ऑडिट रिपोर्ट : सांठगांठ से गायब हो गया एरियर

उपभोक्ता रकम रुपये में

सैयद अहसन जैदी 2.00 लाख

बाल किशन रस्तोगी 70,130

गोपाल रस्तोगी 25,153

आसिफ नवाब 24,567

मोहम्मद उर्फी 10,097

रीना 11,204

बकाया एरियर तत्काल जमा कराएं

अधीक्षण अभियंता, लेसा सिस गोमती मंडल-आठ गुरजीत सिंह का कहना है कि चौक के जिन उपभोक्ताओं के बिल में बकाया एरियर जोड़ा गया है, उसे वे तत्काल जमा कर दें। उपभोक्ताओं पर इस रकम की देनदारी थी, लेकिन बिल संशोधन के दौरान उसे कम कर दिया गया था। इस रकम को दोबारा स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जोड़ा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *