Lucknow News: IRCTC will travel to seven Jyotirlingas, train will leave on June 22

आईआरसीटीसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सावन शुरू होने से पहले आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा। इसका पैकेज बुक करने पर 905 रुपये की ईएमआई पर सफर किया जा सकता है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि स्लीपर व एसी बोगियों वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी मिलने के बाद पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह यात्रा 22 जून से शुरू होकर एक जुलाई तक चलेगी। 

इसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में सेकेंड एसी की 49, थर्ड एसी की 70 और स्लीपर की 648 सीटें हैं। स्लीपर में प्रति यात्री 18,466 रुपये, एसी थर्ड में प्रति यात्री 30,668 रुपये, सेकेंड एसी में प्रति यात्री 40,603 रुपये लगेंगे। बुकिंग बेवसाइट www.irctctourism.com व 8287930908/09 पर कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *