संपूर्ण समाधान दिवस में डेढ़ साल से पेंशन, जमीन पर कब्जे आदि की शिकायतें
डीएम व एसपी के सामने एक-एक करके 71 मामले पहुंचे, मौके पर 11 निपटे
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली-डलमऊ। शनिवार को डलमऊ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दाऊद शाहपुर निवासी रामखेलावन ने तालाब पर कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई। कहा चार माह से भटक रहे हैं। जलालपुरधई निवासी राम बहादुर सिंह ने चारागाह की भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया। डलमऊ कस्बा के शेरंदाज निवासिनी दिव्यांग कमला देवी पेंशन की मांग की। आरोप लगाया कि डेढ़ वर्षो से पेंशन नहीं मिल रही है। खलीलपुर की ननकी, रिंकी, सोनी, दीपमाला आदि ने चार साल से भुगतान न होने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए राशन का उठान करते हैं, लेकिन अब तक एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।
एक-एक करके डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने 71 मामलों को सुना। मौके पर 11 मामलों को निस्तारित किया। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सात दिन में सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों में अवैध कब्जों की रिपोर्ट तलबकर उपलब्ध कराने के आदेश दिए। सदर तहसील में एसडीएम मिथलेश त्रिपाठी, तहसीलदार, अनिल पाठक आदि अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। ऊंचाहार प्रतिनिधि के अनुसार, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने 33 मामलों को सुना हालांकि मौके पर एक भी मामला निस्तारित नहीं किया गया। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार, एसडीएम राजित राम गुप्ता व सीओ इंद्रपाल सिंह ने मात्र 28 मामले ही सुने। इसमें एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
लालगंज बिजली तो किसी ने की नहर की सफाई की मांग
लालगंज। संपूर्ण समाधान दिवस में 52 मामलों में तीन मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। मौलवीगंज मजरे चांदा टीकर के प्रधान रामऔतार ने मोहल्ले में विद्युतीकरण कराने की मांग की। कराया जाने की मांग की। चक पंचम सिंह गांव के सुनील कुमार ने नहर सफाई की मांग की। जसऊमऊ की ईश्वरदेई ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में उसके मजदूर बेटे की हत्या के बाद उसे भूमि आवंटन हुआ, लेकिन लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। हसनापुर प्रधान देवीशंकर पटेल ने सिंचाई के लिए गांव में सरकारी नलकूप लगवाने की मांग की। एसडीएम मनोज सिंह शिकायतों को सुनकर जल्द निस्तारण का भरोसा दिया।
