व्यापारियों का हंगामा, सूची चौकी इंचार्ज पर रात्रिगश्त में ढिलाई का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
सलोन/डीह (रायबरेली)। बुधवार रात चोरों ने सराफा समेत सात दुकानों से जेवरात व नकदी समेत करीब तीन लाख का सामान पार कर दिया। एक के बाद एक दुकानों में हुई घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल दी। बृहस्पतिवार सुबह दुकानों के ताले टूटे मिले तो व्यापारियों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूची चौकी इंचार्ज की ओर से रात्रिगश्त में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जाहिर की। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। वारदात सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई बाजार और सूची चौराहा पर हुईं।
धरई बाजार स्थित होटल में घुसकर चोर दो बोतल कोल्डड्रिंक ले गए। मोनू मेडिकल स्टोर से आठ हजार की नगदी और पांच-पांच ग्राम की सोने व चांदी की अंगूठी ले गए। बराती लाल की आभूषण की दुकान से चोरों ने 300 ग्राम चांदी, तीन हजार रुपये, सोने की कील, जाला, सोने की तीन सलाई, 50 हजार रुपये पार कर दिए। मोबाइल विक्रेता मौलाना तारिक की दुकान से लैपटॉप उठा ले गए। बिजली के सामान की दुकान से उपकरण, नगदी समेत 45 हजार की चोरी की। अवि ज्वैलर्स से सोने की दो अंगूठी व पायल चुरा ले गए। सूची चौराहा स्थित मेंथा ऑयल खरीद केंद्र से नकब लगाकर 15 हजार कीमत की बैट्री समेत अन्य सामान चुरा लिया। सभी सात दुकानों से तीन लाख की चोरी हुई। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा।
