संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:59 AM IST
रायबरेली। स्कूल संचालकों ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी हैं। शुक्रवार को एआरटीओ ने ऊंचाहार क्षेत्र में अभियान चलाया तो सात सीटर एक वाहन में 22 स्कूली बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे मिले। वाहन का बीमा और फिटनेस भी नहीं मिला। सीज करने के साथ ही अपने वाहन से एआरटीओ ने बच्चों को स्कूल पहुंचाया। इसके अलावा शिक्षकों को प्रतापगढ़ ले जा रहे वाहन को भी सीज किया। एक-एक करके छह वाहनों को सीज करके 24 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ मनोज सिंह ने बताया कि ऊंचाहार में ही बांदा से मौरंग लेकर आ रहे ट्रक को रोककर उसका वजन कराया तो वजन 70 टन मिला। वाहन सहित ट्रक की 25 मीट्रिक टन माल लादने की क्षमता होने के बाद भी 45 मीट्रिक टन अधिक मौरंग लादा गया था। एआरटीओ ने बताया कि ट्रक को सीज करके 1.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा होने के बाद ट्रक को छोड़ा जाएगा।