अमर उजाला फालोअप
शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद अंजाम दी थी वारदात
महराजगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को भट्ठा मजदूर की हत्या के मामले में नामजद दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। इस वजह से डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के याकूबगंज मजरे सोथी गांव निवासी गंगाराम भट्ठा मजदूर था और 27 सितंबर को घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी खोज में निकले तो देखा कि सड़क के किनारे झाडिय़ां में गंगाराम दर्द से कराह रहा था। परिजन सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर चोट अत्यधिक गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल ना ले जाकर वापस घर लेकर चले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मृतक मजदूर गंगाराम के पिता हरीराम ने गोधरिया मजरे बघई अहलवार गांव निवासी मंसाराम और याकूबगंज निवासी विनोद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शराब के नशे के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में गंगाराम का कत्ल कर दिया गया था। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।