लखनऊ। आशियाना इलाके में सिंचाई विभाग के आवासीय परिषद परिकल्प विहार में रहने वाले पवन कुमार सत्संगी (51) ने रविवार शाम को खुदकुशी कर ली। उनका शव कमरे में पंखे में फंदे से लटकता मिला। इस दौरान पत्नी व बेटा बाहर गए थे।
पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट में फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि वह काफी दिनों से अवसाद में थे। विभाग के अधिकारियों पर किसी मामले को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप भी परिजन लगा रहे हैं।
मूलरूप से आगरा के रहने वाले पवन कुमार सत्संगी उतरेठिया स्थित बाल्मीक भवन परिसर में बने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के परियोजना राज्य बांध सुरक्षा संगठन व स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट में अधिशाषी अभियंता थे।
परिवार में पत्नी सरिता, बेटा यश, बेटी सौम्या है। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, पवन की बहन गाजियाबाद में रहती हैं। हाल ही में उनकी शादी की 25वीं वर्षगांठ थी। इसमें शामिल होने तीन दिन पहले सरिता बेटे यश के साथ गई थीं, जबकि बेटी कन्नौज में थी।
सौम्या एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे पवन के घर नौकरानी काम करने आई। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। नौकरानी ने इसकी जानकारी सरिता को दी।
कई कॉल की, लेकिन नहीं हुई रिसीव
पुलिस के मुताबिक, सरिता ने बताया कि पवन को कई बार काॅल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इस पर परिवारीजन घबरा गए और तत्काल वहां से निकल पड़े। देर रात परिजनों ने थाने पर सूचना दी। घर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर गए तो देखा कि पवन का शव फंदे से लटकता मिला। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें फंदे से लटकने के कारण मौत की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक, कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारीजन शव लेकर दोपहर में आगरा निकल गए। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल व परिजनों से बातचीत से जानकारी मिली कि विभाग का कोई अधिकारी काफी दिनों से पवन को परेशान कर रहा था। इसके कारण वे तनाव में थे। उनका इलाज भी कराया जा रहा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
