लखनऊ। सिटी बस एमडी आरके त्रिपाठी को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पद की जिम्मेदारी सोमवार को सौंपी गई है। वह सिटी बस के साथ रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र का कामकाज भी देखेंगे। वहीं इस पद पर तैनात मनोज कुमार पुंडीर को प्रधान प्रबंधक संचालन के पद पर मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है। इस बाबत सोमवार को रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के निर्देश पर मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन राम सिंह वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। आठ अफसरों को इधर से उधर किया गया है। पडरौना डिपो में तैनात एआरएम हरिशंकर पांडेय को एआरएम मऊ बनाया गया। एआरएम राकेश कुमार को साहिबाबाद से पडरौना डिपो का एआरएम बनाया गया। दूसरी ओर परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात एआरएम महेंद्र सिंह को ताज डिपो की, एआरएम रूहेलखंड डिपो के योगेंद्र पाल सिंह को एआरएम कार्मिक प्रयागराज, एआरएम मऊ अरूण कुमार बाजपेई को रूहेलखंड डिपो में तैनाती मिली है। निगम मुख्यालय पर तैनात एआरएम गौतम कुमार को एआरएम कैंट डिपो बनारस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई।