अमर उजाला फालोअप
आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए, सीओ ने पहुंचकर की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
खीरों (रायबरेली)। सिपाही पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी दो सगे भाई रविवार को भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। दोनों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमेंं लगाई गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने सीएचसी पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
बरेली जिले के सईदपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव निवासी सोनू खीरों थाने के सेमरी पुलिस चौकी में सिपाही पद पर तैनात है। शनिवार की शाम चौकी में महरानीगंज बाजार में दो भाइयों ने चाकू से हमला करके सिपाही को घायल कर दिया था। सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। इस मामले में खीरों थाने में दो तहरीर दी गई।
भितरी ग्राम प्रधान कौशलेश सिंह के बेटे अभिषेक सिंह उर्फ शेखर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम महरानीगंज बाजार में जलविहार के लिए बाजार में चंदा एकत्रित कर रहा था। पड़ोसी गांव खरगापुर के राजेंद्र शुक्ला उर्फ बड़े व नटवर लाल उर्फ छोटे बाइक से आए। मारपीट करते हुए 5800 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग भी की।
दूसरी एफआईआर में सिपाही ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने चाकू से हमाल किया। जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी। थानेदार देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि दोनों तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, अजय मलिक, सतेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।