लखनऊ। सरकारी सिस्टम की लापरवाही से इष्ति द्विवेदी की शनिवार को स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतरने से मौत हो गई। परिजन सरकार की तरफ से कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। जेईई छात्रा को मुखाग्नि देने वाले चाचा समवीत द्विवेदी ने कहा कि हमारी अभी मन: स्थिति ठीक नहीं है। सोशल मीडिया और समाचारपत्रों में इतना सबकुछ साफ प्रकाशित हुआ है। सरकार को खुद इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए। घर की स्थिति ठीक होने के बाद कानूनी कार्रवाई के संबंध में पहल की जाएगी।
कृष्णा नगर इलाके में फीनिक्स माॅल चौकी के निकट कोचिंग में जेईई की तैयारी कर रही छात्रा स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। मूल निवासी कृष्ण लोक कालोनी थाना बंथरा निवासी विनीत बच्चों की पढ़ाई के लिए कानपुर रोड स्थित एलडीए काॅलोनी में किराये पर मकान लेकर पत्नी यथा द्विवेदी, बेटी इष्ति व बेटा प्रणव के साथ रहते थे। विनीत सूरत में फैक्टरी चलाते हैं। चाचा समवीत के मुताबिक अभी दो तीन दिन बाद ही जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई के लिए पहल कर सकेंगे। सरकार व जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इतनी बड़ी लापरवाही पर चुप्पी साधे हैं। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय विधायक को लिखा पत्र
कृष्ण लोक काॅलोनी फेज वन दरोगा खेड़ा के सचिव डॉ. अजीत कुमार ने सरोजनीनगर विधायक को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि दरोगा खेड़ा में रहने वाली व हम सबकी लाडली बिटिया इष्ति का देहांत बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हो गया। लेकिन किसी ने संवेदना व्यक्त नहीं की और न ही परिवार से संपर्क किया गया। यह पीड़ादायक व दुख देने वाली बात है। सचिव ने सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से अनुरोध किया कि परिवार को न्याय दिलाने का काम करें।