जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दौड़ाया, भागने में रहे सफल
संवाद न्यूज एजेंसी
सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसे चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए। यहां के बाद चोर ने पड़ोसी के घर में हाथ साफ करने का प्रयास किया, लेकिन घरवालों को जानकारी हो गई। चीखपुकार के बाद ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ाया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे।
सिटकहिया मजरे कामलुद्दीनपुर गांव निवासी बिन्नू वर्मा ने बताया कि घर पर सभी लोग सो रहे थे। सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर अंदर घुस गए। बक्से का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के आभूषण ले गए। इसके बाद पड़ोस के घर में चोरी का प्रयास किया। चोरों की आहट से परिवार के लोगों की नींद टूट गई। ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन चोर भाग निकले। एक चोर की चप्पल मौके पर ही छूट गई। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है।
नलकूप की मोटर उड़ाई
खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के देवगांव गांव में रविवार रात चोरों ने नलकूप की मोटर पार कर दी। गांव निवासी नीलेश कुमार उर्फ लालू ने रात में धान की फसल में पानी लगाया था। रात 10 बजे वह नलकूप के दरवाजे में ताला लगाकर घर चला आया। रात में चोर ने ताला तोड़कर मोटर पार कर दी। रविवार तड़के करीब चार बजे जब वह फिर खेत पहुंचा तो मोटर गायब थी। चोरों ने गांव के ही रामरतन यादव के नलकूप की मोटर खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। कमरे के अंदर रखा टूल बाॅक्स व अन्य सामान चुरा ले गए। एसओ देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि चोरी की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।