संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 02 May 2023 07:07 PM IST

– जुलाई में 50वें वर्ष में प्रवेश करेगा महाविद्यालय

लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय की डिजिटल मैग्जीन जारी करेगा। इसमें महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की स्टूडेंट जर्नी को शामिल किया जाएगा। स्थापना दिवस पर इसे पूर्व छात्रों के व्हाट्सएप नंबर व ईमेल पर भेजा जाएगा। नेशनल पीजी कॉलेज जुलाई में अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करने पर महाविद्यालय इसे यादगार स्मृति के रूप में संजोना चाह रहा है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज की स्वर्ण जयंती वर्ष का एक लोगों भी बनाया गया है। स्थापना दिवस पर इसका अनावरण कर पूरे वर्ष इसे महाविद्यालय के लेटरहेड पर उपयोग किया जाएगा। महाविद्यालय पहली बार डिजिटल मैग्जीन का शुरू करने जा रहा है। यह मैग्जीन कई मायनों में खास होगी। इसमें पूर्व छात्रों को विशेष स्थान दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में वे कहां सेवा दे रहे हैं, यह भी छापा जाएगा। स्थापना दिवस पर एक रिसर्च जनरल भी प्रकाशित किया जाएगा। स्थापना दिवस की तिथि अभी तय नहीं हुई है। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री और महाविद्यालय के संस्थापक स्व. चंद्रभानु गुप्ता के जन्मदिन पर इसे मनाने की बात कही जा रही है। नेशनल पीजी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी। महाविद्यालय में नियमित सत्र की अनुमति लखनऊ विश्वविद्यालय ने दिसंबर 1973 में दी थी। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *