46 किलोमीटर लंबे हाईवे पर एक बाईपास व छह जगह सड़क फोरलेन

एनएचएआई के लिए दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कराना बना चुनौती

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। जिले से रामनगरी अयोध्या को जोड़ने वाले रायबरेली-जगदीशपुर हाईवे के निर्माण कार्य में अतिक्रमण अड़ंगा बना है। 46 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर एक बाईपास और छह जगह आबादी क्षेत्र में सड़क फोरलेन होनी है। जिम्मेदार फोरलेन का कार्य ज्यादातर जगह पूरा होने का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन रतापुर के पास अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य पर बीते काफी समय से ब्रेक लगा है। इससे इस रूट से गुजरने वाले मुसाफिरों को हिचकोले खाते हुए सफर पूरा करने की परेशानी भी उठाना पड़ रही है।

निर्माण रूट पर अतिक्रमण के कारण बंद कार्य के चलते दिसंबर तक तय समयावधि में हाईवे निर्माण का कार्य पूरा होना भी चुनौती बन गया है। रायबरेली से जगदीशपुर तक करीब 46 किलोमीटर हाईवे का कायाकल्प हो रहा है ताकि अयोध्या जाने मुसाफिर इस पर फर्राटा भर सके। इसके निर्माण कार्य में सबसे ज्यादा दिक्कत रायबरेली से जगदीशपुर के बीच हो रही है। अतिक्रमण न हट पाने के कारण हाईवे की यह सड़क अभी तक पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो पाई है। शहर के रतापुर के पास अधिग्रहीत जमीन पर लोगों का कब्जा होने से निर्माण कार्य में अड़ंगा लगा है। कार्यदायी संस्था के अनुरोध पर प्रशासन ने निर्माण स्थल से एक बार अवैध कब्जा तो हटवाया लेकिन निगरानी न होने से लोगों ने फिर अतिक्रमण कर यहां अवैध निर्माण कार्य करा लिए हैं।

रायबरेली सहित अन्य जिलों को भी मिलेगा फायदा

रायबरेली से जगदीशपुर तक का हाईवे बनने से इसका सीधा फायदा रायबरेली के साथ ही कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव जिले के लोगों को भी मिलेगा। इन जिले के लोग धार्मिक नगरी अयोध्या जाने के लिए रायबरेली मार्ग को ही मुफीद मानते हैं, क्योंकि इधर से अयोध्या जाने में कम समय लगता है।

जगदीशपुर में बनेगा ढाई किलोमीटर का बाईपास

हाईवे पर पड़ने वाले जगदीशपुर कस्बे में बाईपास का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां पर घनी आबादी होने के कारण अक्सर राहगीरों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है। बीच कस्बे से हाईवे निकालने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं थी। इसको देखते हुए ही यहां पर ढाई किलोमीटर का बाईपास बनाया जा रहा है।

समय से पूरा होगा निर्माण कार्य

रायबरेली-जगदीशपुर हाईवे को बनाने में 370 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसी बजट से ही छह जगह आबादी क्षेत्र में हाईवे की सड़क को फोरलेन युक्त बनाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ रतापुर के पास अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य में कुछ परेशानी आ रही है। इसके लिए प्रशासन को पत्र भेजकर अतिक्रमण को हटवाने के लिए मदद भी मांगी गई है। जल्द ही अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएगा।

विकल्प सिंह, साइट इंजीनियर एनएचएआई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *