लोगों में नाराजगी, पुलिस पर आवाज दबाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। चार दिन पहले टैंकर चालक का शव रखकर रायबरेली-अयोध्या हाईवे जाम करने वाले 163 लोगों के खिलाफ मिल एरिया थाने में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में 13 लोग नामजद जबकि बाकी अज्ञात में शामिल हैं। इन सभी पर हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को रोकने, लोगों को धमकाने का आरोप है। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि उनकी आवाज को दबाने के लिए पुुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के घुराडीह रावेंद्र प्रताप सिंह (३८) कार्यदायी संस्था डीपीएस प्लांट में पानी का टैंकर चलाता था। शुक्रवार को सड़क हादसे में रावेंद्र की मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने डीपीएस प्लांट के सामने टैंकर चालक का शव रखकर हाईवे जाम कर दिया था। डीपीएस कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था।
थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा दिलीप कुमार पासवान की तहरीर पर घूराडीह निवासी सूर्यभान सिंह, आशीष सिंह, आशीष सिंह, हरिकेश सिंह, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सहदेव सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह भदौरिया, हिमांशू सिंह, हैपी सिंह, ब्रह्राचारी सिंह व १५० अज्ञात के खिलाफ हाईवे जाम करने, लोगों को धमकाने, वाहनों को जबरन रोकने का केस दर्ज किया है।