रायबरेली-खीरो। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के सम्मान का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शहर के मलिकमऊ स्थित वीणा पाणि इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 93.80 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा स्नेहा यादव व इंटरमीडिएट में 91.80 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा छाया शर्मा को साइकिल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाईस्कूल में छात्राओं सुनीता कुमार व अंशिका अग्रहरि को 91.67 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 90.20 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र मयंक साहू को भी सम्मानित किया गया। अच्छे प्रदर्शन पर छात्रा सहर बानों, छात्रा इशिता श्रीवास्तव, श्रुति तिवारी को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रबंधिका सुशीला शर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्अ की कामना की।
खीरों के ममता गर्ल्स इंटर कालेज सेमरी चौराहा में प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, बीर प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य शिव मौलि दीक्षित ने हाईस्कूल में जिले में दसवीं रैंक लाने वाले छात्र राघवेंद्र शुक्ला व इंटर मीडिएट के अनुराग विश्कर्मा सहित 28 मेधावियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। हाईस्कूल में राघवेंद्र को 94.50 प्रतिशत, विकास यादव को 93.84, किरन को 92.82, नितिन प्रजापति को 92.50, अनूप को 91.17, आदर्श पांडेय को 90.50, विनय सिंह को 89.007, विकास भारती को 88.07, कुलदीप पाल को 87.05, अंशिका व मौसम 85.50, दीप्ति सागर को 84.67, सोनम को 83.17, नवीन पाल को 82.34, आयुष को 81.84, अंशिका को 81.34, दिलखुश को 80.67 व प्रियांशु को 80.17 प्रतिशत अंक मिले। इंटर में अनुराग विश्वकर्मा को 94.02, साक्षी मिश्रा को 91, अभिनव गुप्ता को 90.80, कंचन पाल को 90, कशिश को 88.80, साक्षी को 85.80, आयुष को 85, हर्षित को 83, संजना को 82.80 व विश्वजीत को 80.60 प्रतिशत अंक मिले।