
रायबरेली में रविवार को शहीद स्मारक में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई करते राज्यमंत्री दिन
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारी और आम जनता ने किया श्रमदान
मंत्री के साथ नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। क्या मंत्री, अधिकारी और आम जनता। हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई। इस दौरान आगे भी स्वच्छता अभियान करने की शपथ दिलाई गई। मौका था रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का। मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने श्रमदान किया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह महत्वपूर्ण संकल्प है, जिसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया है। लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि लोग न केवल अपने गांव, नगर और जनपद को स्वच्छ बनाएं, बल्कि इसके साथ ही साथ अपने तन और मन को भी शुद्ध करके सामाजिक स्वच्छता भी लाने का प्रयास करें।
जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी जिलाधिकारी के साथ सुपर मार्केट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और श्रमदान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें जनपद में सामाजिक स्वच्छता दिलाने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए लोगों को उच्च नीच, जातपात से ऊपर उठकर अपने मन को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत का वास होगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह मौजूद रहे। अमरीशपुरी कॉलोनी पार्क में नगर पालिकाध्यक्ष शत्रोह्न सोनकर ने श्रमदान किया। इस मौके पर सभासद रामू चौरसिया, राजेश अग्निहोत्री, पप्पू सिंह, दुर्गा शुक्ला, दिनेश मिश्रा, अनुरोग सोनकर मौजूद रहे। शहीद स्मारक मुंशीगंज व सुपर मार्केट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने भी श्रमदान किया।
सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी हरेराम ने शहीद स्मारक सरेनी में साफ-सफाई की। इस मौके पर शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के महासचिव अशोक श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय उर्फ उत्तम पांडेय, रिंकू सिंह, सुशील सिंह, बृजेश सिंह, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। गदागंज प्रतिनिधि के मुताबिक दीनशाहगौरा ब्लॉक परिसर में बीडीओ अशोक कुमार सचान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सतीश कुमार चतुर्वेदी ने श्रमदान किया। भोजपुर कस्बे के फूलमंती मंदिर में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुरु प्रसाद द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष अवधेश कुमार दीक्षित, जागे यादव, आशू त्रिवेदी मौजूद रहेे। महराजगंज प्रतिनिधि के मुताबिक नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष सरला साहू, उनके पति प्रभात साहू, सभासद विनीत वैश्य, राम कुमार यादव ने भी श्रमदान किया।