राजधानी लखनऊ में दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित अवंती बाई लोधी चौराहे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बुलेट सवार धीरज राजपूत (26) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में उनकी मौत हो गई और साथी चंदा घायल हो गए। धीरज ने हेलमेट नहीं पहनी थी।

इंस्पेक्टर दुबग्गा श्रीकांत राय के अनुसार विकासनगर के सबौली गांव निवासी धीरज घर के पास मंडी में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके भाई छोटू ने बताया शुक्रवार शाम धीरज दोस्त चंदा के साथ काकोरी के चिलौली गांव में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। वहां से रात करीब 12 बजे दोनों बुलेट से लौट रहे थे। बुलेट धीरज चल रहे थे। 

अवंती बाई लोधी चौराहे तेज रफ्तार की वजह से बुलेट सवार धीरज अनियंत्रित हो गए और 30 मीटर तक घिसटते हुए डिवाइडर से टकरा गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। चंदा भी घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान धीरज की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजनो को हादसे की खबर दी।

हेलमेट होता तो बच सकती थी जान

इंस्पेक्टर दुबग्गा श्रीकांत राय ने बताया कि बुलेट चला रहे युवक धीरज ने हेलमेट नहीं पहनी थी। उनकी मौत सिर पर लगी चोट की वजह से हुई। अगर उनके सिर पर हेलमेट होती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। धीरज के परिवार में पिता राजकुमार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। मां निर्मला देवी और चार भाई और बहन हैं। धीरज की शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजनों को जब धीरज की मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *