क्रासर
सलोन क्षेत्र में बेकाबू कार ने सगी बहनों को मारी टक्कर
सरेनी में अधेड़ को बोलेरो ने मारी रौंदा, सुबह मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी
सलोन-सरेनी (रायबरेली)। सड़क हादसों में छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। छात्रा की सगी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलोन के केशवापुर निवासी पायल (6) और प्रिया (11) गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थी। दोनों बहनों को प्यास लगी तो घर के पास स्थित हैंडपंप पर पानी पीने लगी। इसी बीच परशदेपुर से सलोन की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू कार मवेशियों के बड़े में घुस गई। दोनों छात्राओं को गंभीर हालत में सीएचसी सलोन फिर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पायल की मौत हो गई। पायल भाई अनुज (15), प्रिया (11), यीशु (10) से छोटी थी। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि पायल के चाचा बृजेश कुमार की तहरीर पर चालक आशीष कुमार कौशल निवासी परशदेपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
उधर, सरेनी थाना क्षेत्र हसनापुर गांव निवासी रामराधे (55) ठगईचा गांव में रहता था। सोमवार रात वह हसनापुर से लौट रहा था। इसी दौरान बोलेरो ने टक्कर मार दी। उसके बेटे शंकरबख्श सिंह उर्फ मनीष ने बताया कि देर रात तक पिता के वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह शव झाड़ियों में मिला। पास में बोलेरो का शीशा व फाइबर टूटा मिला। कुछ दूर लखनापुर गांव के पास बोलेरो पलटी मिली। कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर पर बोलेरो चालक राहुल निवासी सरेनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इनसेट
बाइक की टक्कर से युवक गंभीर
सरेनी। थाना क्षेत्र कोडर गांव निवासी अर्जुन बुधवार को बेटे को स्कूल छोडऩे गए बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सरेनी-भोजपुर मार्ग पर गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के सामने हुआ। घायल को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ ट्रामासेंटर रेफर किया गया। घायल अर्जुन हेलमेट लगाए था।