संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:59 AM IST
रायबरेली। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। बछरावां क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाईवे पर पश्चिम गांव के पास ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में पिकअप चालक प्रभात कुमार (29) निवासी बसिगवां थाना गुरुबख्शगंज घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक अरुण कुमार ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। उधर, हरचंदपुर क्षेत्र के गंगागंज स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र निकुल (14) निवासी मुबारकपुर बृहस्पतिवार को छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर आस्तिक देव मंदिर के सामने रायबरेली की ओर जा रही कार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।