Case should be registered against guilty police personnel in Hapur case

रायबरेली में मंगलवार को हापुड़ की घटना के विरोध में ऊंचाहार तहसील गेट पर मुख्य सचिव व डीजीपी का

रायबरेली। हापुड़ मामले को लेकर वकीलों का गुस्सा थम नहीं रहा है। दीवानी कचहरी के वकीलों ने मंगलवार को बस स्टेशन रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दोनों जगहों पर मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंककर विरोध जताया। तहसीलों में भी वकीलों ने कामकाज नहीं किया। सभी ने हापुड़ में लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने और डीएम-एसपी को हटाने की मांग की।

दीवानी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेंद्र चंद्र चौधरी, शशिकांत शुक्ला, सुरेंद्र सिंह भदौरिया, योगेंद्र दीक्षित आदि अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी गेट से बाहर बस स्टेशन रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उधर, रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, पदम प्रसाद श्रीवास्तव, महासुख चौधरी, राजेश यादव, रजनीश त्रिवेदी, सुनील श्रीवास्तव आदि ने हापुड़ मामले में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन कर नारेबाजी की।

ऊंचाहार प्रतिनिधि के अनुसार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह, महामंत्री अवधेश कुमार यादव, चंद्रमणि त्रिपाठी, राजेंद्र शुक्ल, जीएल वर्मा आदि अधिवक्ता एकत्र हुए और मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंका। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार महराजगंज बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से पुतला दहन करते हुए हापुड़ मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, ज्योति प्रकाश अवस्थी, छोटेलाल, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार अवस्थी, अमित कुमार श्रीवास्तव, सरोज गौतम मौजूद रहे।

सलोन प्रतिनिधि के अनुसार सलोन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक की अगुवाई में वकीलों ने एसडीएम ज्ञापन सौंपा। सभी ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया। इस मौके पर सजंय सिंह, पवन श्रीवास्तव, रामानुज पांडेय, रवि श्रीवास्तव, इंद्रेश द्विवेदी, सेवालाल अग्रहरि, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। उधर, डलमऊ में भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *