ED arrested Sanjay Sherpuria, accused of not cooperating in the investigation, ED will take him on remand

गिरफ्तार संजय शेरपुरिया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

जालसाज संजय शेरपुरिया से जेल में दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। ईडी अब कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।

एसटीएफ ने 25 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से संजय शेरपुरिया को पकड़ा था। विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा था। उस पर मनी लांडि्रंग, टैक्स चोरी, शीर्ष नेताओं की फोटो का इस्तेमाल कर धन उगाही करने समेत कई अन्य गंभीर आरोप हैं। केस की विवेचना एसटीएफ कर रही है। ईडी ने भी अपने स्तर से केस दर्ज कर किया था। जिसकी जांच जारी है। मंगलवार को ईडी व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जेल में जाकर शेरपुरिया से पूछताछ की थी। बुधवार को भी पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। कई घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उसकी गिरफ्तारी की।

जमाता रहा धौंस

पूछताछ के के दौरान कई सवालों पर संजय अफसरों को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। जब जांच टीम ने सुबूत उसके सामने रखे तो वह खामोश रह गया। दो दिनों में पूछताछ कर कई जानकारियों का सत्यापन किया गया है। इस दौरान वह लगातार अपनी पहुंच की धौंस जमाने का प्रयास करता रहा। सवालों के जवाब के बजाए कुतर्क करता रहा। कई शीर्ष नेताओं का नाम लेकर उसने कहा कि वह सब घर के लोग हैं। ये जो हो रहा है वह सही नहीं हो रहा। जल्द वह बाहर आएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज