Lucknow News: DGP said, CCTVs will be installed at railway stations with Nirbhaya fund

चारबाग रेलवे स्टेशन
– फोटो : demo pic

विस्तार


डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली व निर्भया फंड के तहत अधिक संख्या में सीसीटीवी आदि सुरक्षा उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए है। साथ ही, महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ आदि में विशेष रूप से सीसीटीवी और स्कैनर बैगेज आदि सुरक्षा उपकरण स्थापित करके सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत बनाने को कहा।

डीजीपी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति (एसएलएससीआर) की नौवीं त्रैमासिक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए ठेकेदारी के अधीन कार्य करने वाले अनुबंधित रेलकर्मियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने, अवैध वेंडरों को रोकने तथा वैध वेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने के संबंध में मंथन हुआ।

इसके अलावा आतंकवादी घटनाओं, रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने वाली घटनाओं, मादक द्रव्य एवं विस्फोटक पदार्थ की आवाजाही, मानव–तस्करी, जाली मुद्रा, सोने की तस्करी रोकने के तरीकों पर गहन चर्चा हुई। नोडल अधिकारी एडीजी जीआरपी जय नरायन सिंह ने समस्त रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए बनाई गयी एसओपी के अनुसार मॉकड्रिल करने पर जोर दिया गया। ट्रेनों पर पत्थरबाजी एवं रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को रोकने हेतु आरपीएफ, सिविल पुलिस एवं जीआरपी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर जर्नादन सिंह, एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह समेत रेलवे व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

कोच और इंजन के सामने लगेगा कैमरा

बैठक में अयोध्या की घटना के मद्देनजर कोच और रेल इंजन के सामने कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए। रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बने सिक्योरिटी प्लान का समय-समय पर ऑडिट करने पर बल दिया गया। यात्रियों को जागरूक करने के लिए कोच की दीवारों, स्टेशन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया में स्टिकर, पोस्टर, बैनर, पीए सिस्टम तथा ब्लू-टूथ स्पीकर के माध्यम से रेलवे एवं पुलिस के हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार करने की रणनीति भी तय हुई।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज