CBI registers preliminary inquiry against Ansal API, investigation begins by constituting four-member SIT

लखनऊ हाईकोर्ट

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज कर ली है। इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई में तैनात कार्यवाहक एसपी शिवानी तिवारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी ने सिंचाई विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण से इस मामले से जुड़े दस्तावेज तलब करने शुरू कर दिए है। वहीं, एसआईटी इसी हफ्ते अंसल की सुशांत गोल्फ सिटी पर जाकर मौके पर कब्जा की गयी जमीनों का भौतिक सत्यापन करने की तैयारी में है।

बताते चलें कि हाईकोर्ट में इस प्रकरण पर अगली सुनवाई पांच मई को होनी है। इस दौरान सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट को प्रारंभिक जांच दर्ज किए जाने और एसआईटी के गठन की जानकारी दी जाएगी। वहीं, आगामी 24 मई को सीबीआई अदालत में पहली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी, जिसमें संबंधित विभागों से जुटाई गई जानकारियां का ब्योरा अदालत में पेश किया जाएगा। इसके लिए सीबीआई ने अंसल प्रॉपर्टीज के प्रबंध तंत्र से भी तमाम जानकारियां मांगी हैं, जिनमें सिंचाई विभाग की जमीनों पर प्लाट काटने, जमीनाें के आवंटन और अधिग्रहण संबंधी दस्तावेज, इससे संबंधित सरकारी अनुमतियां, पूर्व में अंसल में अहम पदों पर तैनात रहे लोगों की सूची इत्यादि शामिल है।

केस दर्ज होने के बाद बढ़ेगी मुश्किल

सीबीआई को इस प्रकरण में आगामी 22 अगस्त को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करनी है। इसके बाद यदि अदालत सीबीआई को केस दर्ज करने का आदेश देती है तो अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू होगी। इससे अंसल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई अंसल के पदाधिकारियों और सरकारी अफसरों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *