
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। अखिलेश यादव ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है।
उन्होंने कहा कि काश मुख्यमंत्री के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता। उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय जांच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतारकर न्याय कर सकती है। उन्होंने सरकार से तत्काल जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार आमजन को न्याय दिलाने में अक्षम है। भ्रष्टाचारी पुलिस के उत्पीडन से तंग आकर ऐसी घटनाएं होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पैसे लेकर विवाद को सुलझाकर शोषण करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आमजन पीड़ित है और कानून व्यवस्था ध्वस्त है।