Complex seal of Atiq's close builder Mohammad Muslim, action in zone two of LDA

अतीक अहमद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

एलडीए की टीम ने मंगलवार को अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के अवैध कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। इस कॉम्प्लेक्स में आरबीएम. बैंक्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। अतीक के करीबी बिल्डरों ने लखनऊ में 12 अवैध कॉम्प्लेक्स एवं अपार्टमेंट का निर्माण कराया था। एलडीए ने ऐसे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

इसके अतिरिक्त जोन दो में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल और होटल समेत रो-हाउस भवनों को भी सील किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शारदानगर के रतनखंड में माधुरी पांडेय के भूखंड पर अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा निर्माण करा आरबीएम. बैन्क्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। 

वहीं, कमला देवी व अन्य द्वारा कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सेक्टर-डी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक उपयोग के लिए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी प्रकार एबीसी. इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कपिल सिंह, निखिल पाहुजा, रोहित कुमार, विकास व अन्य द्वारा रक्षाखण्ड, उद्यान-द्वितीय, शारदानगर के पीछे एबीसी कालोनी में 16 रो-हाउसेज का निर्माण कराया जा रहा था। राम सागर द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार के पास माढ़रमऊ में भूखंड पर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करा अमन सागर नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था। इन सभी को सील कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *