
आईपीएस ऑफिसर
विस्तार
पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस के घर के सामने पिछले कई दिनों से नंगा नहाने वाले पड़ोसी अजीम को हुसैनगंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आईपीएस का आरोप था कि दिन के समय छत पर नंगा होकर नहाता है और अश्लील इशारे करता है। विरोध करने पर भी नहीं माना था।
आईपीएस के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनके घर में खाना बनाने वाली ने अजीम की हरकत के बारे में बताया था। दो दिन पहले उनके ड्राइवर ने भी अजीम को छत पर नंगा होते देखा तो विरोध किया। इसपर अजीम ने उससे अभद्रता की। अगले दिन फिर अजीम ने वही हरकत की। आईपीएस ने बताया कि सोमवार दोपहर वह घर पर खाना खा रहे थे। इस बीच अजीम छत पर खुले में नंगा होकर नहाने लगा। उन्होंने अपने एक नौकर को भेजकर बुलवाया उससे वीडियो बनवाया। इसके बाद अजीम से जाकर विरोध किया। अजीम अपने घर के अंदर चला गया। इसके बाद आईपीएस ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।