
यूपी विधान परिषद
– फोटो : amar ujala
विस्तार
विधान परिषद में बुधवार को आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले का मुद्दा उठने के बाद इसकी विवेचना मऊ जिले में स्थानांतरित कर दी गई है। मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम इस प्रकरण की विवेचना करेगी।
सूत्रों के मुताबिक स्कूल की प्रिसिंपल और टीचर की गिरफ्तारी के बाद मचे हंगामे के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा सके। बता दें छात्रा की मौत के बाद हुई गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को प्रदेश के तमाम निजी स्कूल बंद रखे गए थे। निजी स्कूलों की एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था।