
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का किया गया अभिनंदन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिंधु भवन ( मवैया ) में सिंधी समाज द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित भगवान झूलेलाल की महाआरती में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए। महाआरती से पूर्व सिंधु भवन में नव निर्मित सीढ़ियों व सड़क का उद्घाटन भी उप मुख्यमंत्री ने किया। सिंधी सभा के अध्यक्ष/प्रवक्ता अशोक मोतियानी, सिंधी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र भवनानी, श्याम कृष्णनानी, पुनीत लालचंदानी, अनिल बजाज, सिंधु भवन के संरक्षक उत्तम हिरवानी, डॉ श्रवण कुमार, पीसी आहूजा, अध्यक्ष गोपीनाथ चांदवानी, महामंत्री दीपक लालवानी ने इस मौके पर उप मुख्यमंत्री का सिंधी समाज की तरफ से स्वागत अभिनन्दन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर सतीश आडवाणी, पुनीत लाल चंदानी वीरेंद्र खत्री, विजय सेहता, अशोक चांदवानी तरुण संगवानी, जीतू हिरवानी, सुरेश छबलानी, मुकेश केवलानी, प्रीतम वलेचा, विनय मलानी, हंसराज मनवानी, भूपेश डोडेजा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर लोगों ने अपने संबोधन में मोदी और योगी सरकार की सराहना की। सभी ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गृहमंत्री रहते सिंधी समाज को नागरिकता दिलवाई थी जो कि सराहनीय है।