Lucknow News: Molestation with MBBS student in KGMU, committee submits report after investigation

केजीएमयू
– फोटो : amar ujala

विस्तार

केजीएमयू में एमबीबीएस छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पिछले महीने हुई घटना को केजीएमयू प्रशासन अभी तक छिपाए रहा। छात्रा की शिकायत के बाद सभी पक्ष के बयान लेने के बाद विशाखा समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। केजीएमयू प्रशासन अब इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

केजीएमयू में पिछले महीने उल्टी और चक्कर की शिकायत के बाद एक छात्रा को ट्रॉमा सेंटर के मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया था। आरोप है कि दूसरे तल पर स्थित वार्ड में अकेले भर्ती छात्रा के साथ संविदा पर तैनात पुरुष नर्स ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने अपने परिजनों के साथ घटना साझा की। इसके बाद प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर विशाखा समिति ने मामले की जांच की। जांच के बाद शनिवार को अंतिम बैठक हुई।

इसमें पीड़ित छात्रा के आरोपों की सच्चाई का पता लगाने के लिए तथ्यों के मिलान के साथ ही ट्रॉमा में इलाज करने वाले डॉक्टर व दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ के बयान भी लिए गए। आरोपित संविदा नर्स का बयान भी इस पर लिया गया। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट भी सौंप दी गई। केजीएमयू प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट उजागर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि छात्रा के आरोप सही पाए गए हैं। अब आगे की कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

छात्रा के आरोप के बाद विशाखा कमेटी ने अपनी जांच पूरी करके शनिवार को रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।– प्रो. संतोष कुमार, मुख्य प्रवक्ता केजीएमयू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *