
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिये आवासीय व अनावासीय भवनों आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वाहिनी के पास पुराने धोबी घाट के लिए उपलब्ध भूमि पर टाइप प्रथम (स्पेशल टाइप) के 30 आवासों के निर्माण के लिए 4.30 करोड़ रुपये और कौशाम्बी के थाना चरवा के अन्तर्गत ग्राम सभा काजीपुर में नवीन थाना संदीपनघाट के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य के लिए 3.86 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा कराया जाए, ताकि उनका बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाए जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नही जाएगा।