Lucknow News: Case registered against 22 people including former SP MLA for illegal occupation of land

सपा के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव
– फोटो : amar ujala

विस्तार


जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ लखनऊ में चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा से बक्शी के तालाब से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव, लखनऊ की पूर्वी सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। रमेश श्रीवास्तव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर ज़मीन का बैनामा कराया गया है। इन सभी लोगों पर अयोध्या हाईवे पर बेशकीमती ज़मीन पर फ़र्ज़ीवाड़े का आरोप है। फर्जीवाड़े में मदद करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जानार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, रमेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने चिनहट थाने में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 447 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चिनहट निवासी सुरेंद्र कुमार बजराय ने मुकदमा दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *