
बदन सिंह बद्दो।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में बद्दो की भूमिका का खुलासा होने से पश्चिमी उप्र में तीनों माफिया के समर्थकों के बीच गैंगवार बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल, इसे ध्यान में रखकर एसटीएफ की पश्चिमी यूपी की यूनिटों को सतर्क रहने को कहा गया है।
दरअसल, जीवा हत्याकांड में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट में दिए गए तथ्य चौंकाने वाले हैं। इसमें बदन सिंह बद्दो को साजिशकर्ता करार दिया गया है। पश्चिमी उप्र के अंडरवर्ल्ड के समीकरणों पर नजर डालें, तो जीवा की हत्या कराने में बद्दो के साथ सुशील मूंछ की संलिप्तता की आशंका भी जताई जा रही है। दरअसल, पश्चिमी उप्र के अंडरवर्ल्ड में बद्दो और सुशील मूंछ का ही सालों से वर्चस्व रहा है।
दोनों ने एक-दूसरे के दुश्मनों को ठिकाने लगाने में मदद की, जिससे उनका खौफ बढ़ता चला गया। दोनों को संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के अलावा मुजफ्फरनगर के भूपेंद्र बाफर ने चुनौती दी और उनके गैंग के कई सदस्यों को ठिकाने लगाते रहे। भूपेंद्र बाफर भी कभी सुशील मूंछ का गहरा दोस्त था, हालांकि बाद में जमीन और हथियार का कारोबार उनके बीच दुश्मनी का सबब बन गया। इसके बाद वह बद्दो का भी दुश्मन बन गया। इसी तरह जीवा ने भी दोनों के कारोबार में दखल देना शुरू कर दिया था, यह बात बद्दो को नागवार गुजरी थी, जिसके बाद उसने कई बार जीवा की हत्या की योजना भी बनाई थी।