Lucknow News: Attempt to rape a girl who was returning on a scooter after giving tuition

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लखनऊ में पीजीआई इलाके में बुधवार रात ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही एक युवती को तीन शोहदों ने रोक लिया और स्कूटी से गिरकर दुपट्टे के सहारे घसीटकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया। हमले में युवती के शरीर पर 16 घाव हुए। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। घायल युवती को इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीजीआई पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, पर आरोपी अभी फरार हैं। इस घटना से नाराज मोहल्ले के लोगों ने बृहस्पतिवार शाम पूरी कॉलोनी में घूम-घूमकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

पीजीआई की एक कॉलोनी में पूर्व सैन्यकर्मी की 20 साल की बेटी अपने परिवार संग रहती है। युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। रोज की तरह बुधवार रात करीब सात बजे युवती ट्यूशन पढ़ाने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। इस बीच कॉलोनी में रहने वाले पंकज रावत और उसके दो साथियों ने युवती को स्कूटी से अकेला देख उसको रोक लिया। आरोपियों ने युवती को स्कूटी से गिरा दिया और उसकी स्कूटी पंचर कर दी। इसके बाद आरोपियों ने युवती का दुपट्टा पकड़कर उसको घसीटने का प्रयास किया। आरोपी युवती से दुष्कर्म का प्रयास करना चाह रहे थे। आरोपियों की इस हरकत पर युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया। हमले में युवती के सर, पीठ, हाथ व अन्य जगहों पर 16 घाव लगे। युवती ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग उसकी आवाज सुनकर मद के लिए दौड़ पड़े। भीड़ को आता देख आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। खबर पाकर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने फौरन घायल युवती को इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में युवती के परिजनों ने आरोपी पंकज रावत और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कालोनी के लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सरेराह युवती के साथ हुई इस घटना से नाराज कॉलोनी के लोगों ने बृहस्पतिवार कॉलोनी में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया। उन लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और दोबारा ऐसी घटना किसी के साथ न हो इसके लिए पुलिस से इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ाए जाने की मांग रखी। इस संबंध में इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *