विस्तार


उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे मथुरा, छपरा, अहमदाबाद, मुम्बई की ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कई ट्रेनों बदले रूट से चलाया जाएगा।

सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 21 व 28 जनवरी तथा चार फरवरी को तथा गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी, छह फरवरी को कैंसिल रहेगी। ऐसे ही छपरा मथुरा एक्सप्रेस व मथुरा छपरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी, 2 व 5 फरवरी को, बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, तीन फरवरी को, लखनऊ बांद्रा टर्मिनस 21, 28 जनवरी, चार फरवरी को, अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी तथा लखनऊ अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी को, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 25, 27 जनवरी, एक व तीन फरवरी को, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 22, 27, 29 जनवरी, 3 व 5 फरवरी को, गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस 12, 19, 26 जनवरी, दो फरवरी को व बांद्रा गोरखपुर टर्मिनस एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी, तीन फरवरी को कैंसिल रहेगी।

बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

इसके अतिरिक्त 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस तीन जनवरी से चार फरवरी तक आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर के रास्ते तथा 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस चार जनवरी से पांच फरवरी तक इसी रूट से चलाई जाएगी। 19037 बांद्रा बरौनी एक्सप्रेस दस जनवरी से चार फरवरी तक आगरा कैंट, भंदई, इटावा के रास्ते चलेगी।

19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस 11 जनवरी से पांच फरवरी तक इसी रूट से चलेगी। 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 11, 18, 25 जनवरी, एक फरवरी को इटावा, भिंड, ग्वालियर के रास्ते चलेगी। 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 21, 28 जनवरी व चार फरवरी को इसी रूट से लौटेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *